चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर सरपंचों पर लाठीचार्ज में काफी संख्या में सरपंच घायल हुए। फतेहाबाद से भट्टू के ढांड के सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया और सरवरपुर के सरपंच अनूप कुमार देहडु को काफी चोटें लगी हैं। अनूप कुमार के सिर में और सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया के हाथों पर गंभीर चोटें हैं। इसके बाद सरपंच भड़क गए हैं।
सरपंचों ने ऐलान कर दिया है कि वो अपने क्षेत्रों में सत्तासीन विधायकों को घुसने नहीं देंगे। यदि फिर भी वे गांवों में आते हैं तो खुद जिम्मेवार होंगे।सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता और भट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन ने कहा कि सरकार ने जो बर्ताव उनके साथ किया है। वही बर्ताव सरकार के लोग जब गांव में आएंगे तो उनके साथ भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरपंचों पर इस तरह की बर्बरता सहन नहीं की जाएगी और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह चंडीगढ़ बॉर्डर पर ही पक्का धरना पर बैठे रहेंगे।














































