हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह ने आदमपुर हलके के गांवों का दौरा कर लोगों को कहा, आपने सबको देख लिया, अब मेरा नंबर है, ये देख कर वोट दे दियो कि चौधरी देवीलाल का छौरा हूँ, आज देश का नेता मोदी जी है, अब देश में कोई धमाका नहीं हो रहा है, कांग्रेस को चौधरी देवीलाल ने छोड़ दिया, मैंने छोड़ दिया, ओमप्रकाश ने छोड़ दिया, मुझे कांग्रेस ने टिकट नहीं दी, कांग्रेस की खिड़की छोड़कर आ गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
हिसार में सबको देख लिया| अब मेरा नंबर है| चौधरी देवीलाल का छौरा हूँ| Hisar| Loksabha Election 2024|
Parmod Kumar














































