SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी है।
यह दूसरी बार है जब एसबीआई ने एससीओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ाई है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2026 तय की गई थी। तारीख बढ़ने से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।
भरे जाएंगे 996 पद
इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई कुल 996 पदों पर नियुक्तियां करेगा। पदों का विवरण इस प्रकार है-
वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर) के 506 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (रिलेशनशिप मैनेजर) के 206 पद
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 284 पद
स्नातक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई विस्तृत पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
आवेदन करने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले sbi.co.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर मौजूद Careers लिंक पर क्लिक कर एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक को खोलना होगा। जरूरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म पूरा करें और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें। अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर मौजूद Careers लिंक पर क्लिक करें।
अब SBI SCO Recruitment 2025 से जुड़ा रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें।
जरूरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें।
लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
एसबीआई ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे संशोधित अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि आखिरी समय की किसी भी परेशानी से बचा जा सके। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।














































