गलियों का घोटाला मंत्री के सामने उजागर, बनायीं जांच कमेटी, झूठे साइन करके फाइल दबाई!

Parmod Kumar

0
185

हरियाणा के सिरसा में आज ग्रीवेंसेज कमेटी की मीटिंग में नगर परिषद् में हुई गलियों में गड़बड़ी का मामला खूब उठा, इस मामले में शिकायतकर्ता ने नगर परिषद् के अधिकारीयों पर मिलीभगती के आरोप जड़े, इसके साथ कहा की उनके झूठे साइन करके फाइल बंद कर दी, अब इस मामले में जांच कमेटी बनायीं गयी है, जांच के बाद अगली मिट्टिंग में सुनवाई होगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह