सिरसा जिले के गांव बणी के पास एक निजी स्कूल की बस पलट गयी, बस पलटने से कई बच्चे घायल होने की खबर है, बताया जा रहा है कि बस स्कूली बच्चों को लेकर राजस्थान के सुरेवाला जा रही थी, गांव के पास ही अचानक बस पलट गयी, तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ये स्कूल बस कंडम लग रही है, बस पलटने से कई बच्चे घायल हुए हैं, उनको चोटें लगी है, मौके पर रानियां और करीवाला चौकी पुलिस भी पहुंची है, बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, देखिये ये रिपोर्ट|
बणी में स्कूल बस पलटी| कई गांवों में मचा हड़कंप| बच्चे घायल, पुलिस भी पहुंची| School Bus Accident|
parmodkumar