राजस्थान में 15 अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं. मंत्रियों की कमेटी ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर ली है. पहले फेज में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की सिफारिश की गई है. वहीं छोटे बच्चों की क्लासेज दूसरे फेज में शुरू की जाने की सिफारिश कमेटी ने की है. इसे लेकर मंगलवार को सचिवालय में बैठक भी हुई थी. इस दौरान स्कूल-कॉलेज खोलने की SOP पर विस्तार से चर्चा की गई. सीएम गहलोत इस पर आखिरी फैसला लेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आम सहमति से रिपोर्ट तैयार की गई है. पहले चरण में बड़े बच्चों के स्कूल खोले जाने पर ज्यादा लोगों ने सहमति जताई है. छोटे बच्चों के स्कूल खुलने पर सहमति कम है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में स्कूलों को खेलने की SOP को भी स्टडी किया गया है. वहीं ICMR की सिफारिशों और दूसरे राज्यों में कोरोना के हालात समेत सभी पहलुओं पर कमेटी ने चर्चा की है.
आम सहमति से तैयार की गई रिपोर्ट
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, भंवर सिंह भाटी, डॉ सुभा गर्ग शामिल हुए. वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने सुझाव फोन पर ही दिए. इस दौरान कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाने को लेकर भी चर्चा की गई. दरअसल इस समय लास्ट ईयर के एग्जाम चल रहे हैं. वहीं ऑवलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाने को लेकर गृ विभाग की तरफ से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी. अब सीएम के फैसले का इंतजार है.
जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
कैबिनेट बैठक में जुलाई के आखिरी हफ्ते में स्कूल-कॉलेज खोलने पर सहमति बनी थी. उसी दिन गोविंद डोटासरा ने 1 अगस्त को बच्चों की क्लासेज खोलने का ऐलान किया था. लेकिन बैठक के अगले ही दिन मंत्रियों की कमेटी सीएम गहलोत ने बना दी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब सीएम के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं.