महाराष्ट्र के पुणे के एक गांव के चार स्कूल फ्रेंड एक साथ बाइक लेकर 7 हजार किलोमीटर की सैर करने निकले हैं, ये चारों दोस्त लद्दाख जायेंगे, आज तीसरे दिन सिरसा पहुंचे, इनमे से एक इंजिनियर है तो एक बिल्डर, एक ड्राइविंग स्कूल चलाता है तो एक बिज़नेसमेन हैं, पिछले दो सालों से बाइक पर लद्दाख जाने का प्लान बना रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं जा सके, अब पावर बाइक और सेफ्टी जैकेट लेकर घर से निकले हैं, जानिए इनसे क्या कहते हैं ये, एक का सपना है की बाइक लेकर पुरे हिंदुस्तान का चक्कर लगाएं, हर राज्य की संस्कृति देखें, देखिये ये रिपोर्ट आज देर शाम को सड़कनामा की टीम इनसे बेगुरोड पर बातचीत की, रिपोर्ट प्रमोद कुमार, वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह