AAP और BJP में स्कूल पॉलिटिक्स: AAP ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अभियान

Parmod Kumar

0
206

हरियाणा भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच स्कूल पॉलिटिक्स चल रही है। इसी के चलते आप ने हरियाणा के स्कूलों की पोल खोलने का अभियान सोशल मीडिया पर चलाने की घोषणा की। वहीं भाजपा ने आप प्रभारी सुशील गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष किया है। हरियाणा भाजप ने सीएम के रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई इमारत और स्कूल में चल रही स्मार्ट कलासेज की वीडियो शेयर की और ट्वीट किया कि केजरीवाल से झूठ और मक्कारी सीख कर हरियाणा में अफवाहों का नया मास्टर डाक्टर सुशील गुप्ता पैदा हुआ है। केजरीवाल जी और गुप्ता जी अपना चश्मा जरा साफ करो। झूठ और मक्कारी की सियासत हरियाणा में बंद करो। वहीं आप ने शिक्षा मंत्री के क्षेत्र जगाधरी के स्कूल की खस्ता हालत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हरियाणा भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच स्कूल पॉलिटिक्स चल रही है। इसी के चलते आप ने हरियाणा के स्कूलों की पोल खोलने का अभियान सोशल मीडिया पर चलाने की घोषणा की। वहीं भाजपा ने आप प्रभारी सुशील गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष किया है। हरियाणा भाजप ने सीएम के रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई इमारत और स्कूल में चल रही स्मार्ट कलासेज की वीडियो शेयर की और ट्वीट किया कि केजरीवाल से झूठ और मक्कारी सीख कर हरियाणा में अफवाहों का नया मास्टर डाक्टर सुशील गुप्ता पैदा हुआ है। केजरीवाल जी और गुप्ता जी अपना चश्मा जरा साफ करो। झूठ और मक्कारी की सियासत हरियाणा में बंद करो। वहीं आप ने शिक्षा मंत्री के क्षेत्र जगाधरी के स्कूल की खस्ता हालत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को पंजाब में एक विधायक- एक पेंशन नियम लागू करने पर हरियाणा में इसे लागू करने की सलाह देते हुए टवीट किया था। जिस पर सीएम ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबाणी सुननी चाहिए। सीएम ने रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के सरकारी स्कूल की यादें शेयर की तो स्कूल की हालत पर आप के हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता ट्वीट किया कि आप जिस विद्यालय से पढ़े हो, कम से कम उस विद्यालय का तो ध्यान रख लेते, जर्जर हालत में स्कूल की यह व्यवस्था आपके सरकार की नाकामी है। जिस विद्यालय में आप पढ़कर गर्व करते हो उसकी को प्रदेश का सबसे अच्छा स्कूल बना देते। भाजपा ने जवाब दिया कि सुशील गुप्ता जी पंजाब कम जाया करिए और केजरीवाल जी के साथ ज्यादा वक्त ना बिताया करिए। इस ट्वीट के साथ ही भाजपा ने स्कूल की नई इमारत की फोटो शेयर की।