Scooter: आखिर क्यों स्कूटर से गायब हो गया स्पेयर टायर, जानें क्या हैं इसके कारण !

parmodkumar

0
30

आज के मॉर्डन स्कूटर में स्पेयर टायर नहीं मिलता है। पहले के मुकाबले स्कूटर्स काफी एडवांस हो गए हैं, मगर स्पेयर टायर न मिलने के क्या कारण हो सकते हैं। आइए नीचे इस खबर में जानते हैं कि क्या है इसके पीछे की वजह।

पुराने जमाने के स्कूटर्स में स्पेयर टायर मिलता था, जिसे स्टेपिनी कहते है। मगर आज के मॉर्डन स्कूटर्स में यह नहीं मिलती है। वाहनों की तकनीक में धीरे-धीरे विकास हो रहा है, ऐसे में समय के साथ-साथ यह फीचर भी गायब हो गया। पुराने दो पहिया वाहनों के मुकाबले आज के टू-व्हीलर में काफी कुछ बदल गया है। ऐसे में आगे जानते हैं कि आखिर अब स्कूटर्स में स्पेयर टायर क्यों नहीं मिलता है।

डिजाइन

सबसे पहले आज के स्कूटर बाजार में आने वाले स्कूटर्स में डिजाइन काफी मायने रखता है। यही वजह है कि स्पेयर टायर रखने के लिए मॉर्डन स्कूटर्स में जगह ही नहीं है। लोगों को अंडर सीट स्टोरेज की जरूरत है, मगर स्पेयर टायर की नहीं। स्पेयर टायर लगाने से स्कूटर का डिजाइन काफी प्रभावित होता है, यही वजह है कि अब स्पेयर टायर का विकल्प नहीं मिलता है।

ट्यूबलेस टायर

आज के समय में बाजार में मिलने वाले स्कूटर्स में ट्यूबलेस टायर होते हैं। इस वजह से इन टायरों में एयर प्रेशर अधिक समय तक रहता है। साथ ही यह ट्यूबलेस टायर पंक्चर होने के बाद भी कुछ दूरी तक आसानी से चल सकते हैं। इन टायरों को फिक्स करना ज्यादा कठिन नहीं होता है, ऐसे में कुछ लोग खुद ही टायर पंक्चर कर लेते हैं।

अतिरिक्त वजन

स्पेयर टायर का वजन लगभग 5 से 6 किलोग्राम होता है। ऐसे में अगर इसे आजकल के स्कूटर पर लगाया जाए तो इससे स्कूटर पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। इस वजह से स्कूटर की फ्यूल खपत बढ़ सकती है। मगर आजकल के स्कूटर्स का वजन कम होना चाहिए, ताकि स्कूटर अच्छी माइलेज दे।

आसान सर्विस

पहले के समय में पंक्चर की दुकान काफी दूर होती थी, मगर अब देशभर में आसानी से टायर रिपेयर और सर्विस शॉप खुल गई हैं। ऐसे में अब आपको खुद कुछ नहीं करना है, सर्विस सेंटर वाले टायर की किसी भी खराबी को ठीक कर देते हैं या फिर परेशानी बड़ी होने पर टायर बदल देते हैं। ऐसे में स्पेयर टायर की जरूरत नहीं है।