होम IND vs AUS 91 का स्कोर और 2 घंटे में पारी खत्म टीम इंडिया ने... भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में 3 दिन में ही जीत हासिल की. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 और नंबर-2 की टीमों के बीच हुई लड़ाई पर हर किसी की नज़र थी, लेकिन यहां कंगारू टीम कमज़ोर नज़र आई.
गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया है. नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कमाल के दमपर टीम इंडिया ने यह जीत हासिल की. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 घंटे में अपनी पूरी टीम को गंवा दिया. चार टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है.
2 घंटे में सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की पारी
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन जब लंच से ठीक पहले टीम इंडिया की पारी 400 के स्कोर पर ऑलआउट हुई और उसे 223 की लीड मिली. तब किसी को नहीं लगा था कि कंगारू टीम इतनी जल्दी घुटने टेक देगी. टीम इंडिया ने सिर्फ 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया. कमाल की बात ये है कि सिर्फ 2 घंटे के भीतर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट हो गई. 12 बजे ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई थी और 2 बजे के करीब मैच ही खत्म हो गया.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 30 ओवर ही खेल पाई. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसका यह दूसरा लो-स्कोर है, जबकि भारत में सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद नहीं होगी कि अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे उसका इतना बुरा हाल होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 दिन में 2 बार ऑलआउट हुई.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok