होम Accident साइकिल सवार मजदूर को 50 फीट तक घसीटते ले गया स्कार्पियो, हुई...

साइकिल सवार मजदूर को 50 फीट तक घसीटते ले गया स्कार्पियो, हुई दर्दनाक मौत; चालक फरार

lalita soni

0
73

कैथल रोड (Karnal News) पर राइस मिलों के पास सड़क पर विभिन्न मंडियों से पहुंचे ट्रकों के अवैध कब्जे ने मंगलवार को भी एक प्रवासी मजदूर की जान ले ली। तेज रफ्तार से आ रहा स्कार्पियो चालक इस दौरान साइकिल सवार को 50 फीट तक घसीटते हुए अपने साथ ले गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की।

  1. साइकिल सवार मजदूर को 50 फीट तक घसीटते ले गया स्कार्पियो
  2. राइस मिल में ठेकेदार के पास करता था वेल्डिंग का काम
  3. चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

कैथल रोड पर राइस मिलों के पास जगह-जगह बनीं अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक लोगों की जिंदगी छीन रहे हैं। सोमवार को सिरसी गांव के पास दो दिन से सड़क पर खड़े ट्रक में कार टकराने से 19 वर्षीय अलीपुर निवासी इकलौते चिराग हरनूर की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया।

सड़क पर विभिन्न मंडियों से पहुंचे ट्रकों के अवैध कब्जे ने मंगलवार को भी एक प्रवासी मजदूर की जान ले ली। तेज रफ्तार से आ रहा स्कार्पियो चालक इस दौरान साइकिल सवार को 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान 27 वर्षीय मनोज के रूप में हुई। हादसे के बाद से स्कार्पियो व ट्रक के चालक फरार है।

राइस मिल में ठेकेदार के पास करता था वेल्डिंग का काम

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के लक्ष्मीगंज के खोटी बेहरवा निवासी मदन ने बताया कि उसका चचेरा भाई मनोज एक राइस मिल में ठेकेदार के पास वेल्डिंग का काम करता था। वह सुबह करीब नौ बजे साइकिल पर एक राइस मिल से दूसरे मिल में बिजली उपकरण लेकर फिट करने के लिए जा रहा था। सड़क पर धान से भरे ट्रकों की लंबी कतार खड़ी थी।

गंभीर चोटों के कारण पीड़ित की मौके पर मौत

वह साइड से गुजर रहा था, इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे टक्कर मार दी। मनोज ट्रक व स्कार्पियो के बीच कुचला (Crime News) गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो चालक उसे घसीटते हुए ले गया। गंभीर चोटों के कारण मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मृतक के भाई मदनलाल व राजेश ने बताया कि बीते करीब आठ महीने पहले मनोज निसिंग में काम करने आया था। वह तीन बेटियों व पत्नी के साथ निसिंग में किराए के मकान में रह रहा था।

एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस मुहैया नहीं हो सकी। बाद में डायल 112 वाहन में मनोज को सीएचसी ले जाया गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा के प्रति भी लोगों ने नाराजगी जताई।

चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी जंग शेर सिंह (Haryana Police) ने बताया कि सड़क पर ट्रकों के कारण हादसा हुआ है। उन्होंने स्कार्पियो व ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही सड़क पर खड़े ट्रक चालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रकों को सड़क से हटाया जाएगा