हरियाणा में 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। इय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जाएगा, जबकि बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध 382 निजी अस्पतालों में यह 250 रुपये में लगवाया जा सकेगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है। हालांकि वे खुद टीका नहीं लगवाएंगे। विज ने एक ट्वीट कर कोरोना टीकाकरण को लेकर देशवासियों से अपील की है। उन्होंने लिखा कि आज से आम जनता के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो रहा है, इसे सब निस्संकोच लगवाएं। मैं तो नहीं लगवा पाऊंगा, क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है। शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमें उसका भी योगदान हो। मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद है और यह वैक्सीन कोरोना से सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करती है। इसके प्रसार को रोकने में मदद करती है।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि इस चरण में दो तरह के लाभार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी। पहले वे हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और दूसरी तरह के लाभार्थियों में 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग हैं। गंभीर बीमार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी या पंजीकृत निजी चिकित्सक से बीमारी के संबंध में एक प्रमाण-पत्र लेना होगा।