हरियाणा के सिरसा शहर में ग्लोबल स्पेस कॉलोनी निवासी पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे, सेक्टर वासियों का आरोप, सेक्टर में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं, खुले में छोड़ा जा रहा है सीवरेज का पानी, सड़कें टूटी हुई, न स्कूल और न ही डिस्पेंसरी, कॉलोनी निवासी डीसी को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या रख चुके हैं, आज डीटीपी ने भी सेक्टर वासियों की समस्याओं को जाना, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=WvW5juiIwHs&t=12s&ab_channel=TheSadaknama