राकेश टिकैत के टेंट में AC और गद्दे देख कर भड़की जनता, टिकैत की इस फोटो पर छिड़ी बहस।

Parmod Kumar

0
707

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के लगभग 7 महीने पुरे हो गए है दिल्ली की सीमाओं पर किसान टेंट लगाकर विरोध प्रदशर्न कर रहे है ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमे उनके केबिन में ऐसी और कारपेट नजर आ रही है। उनकी यह तस्वीर सामने आने के बाद लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देनी शुरू कर दी।
एबीपी न्यूज़ की एंकर कौशिक ने यह तस्वीर टवीटकरते हुए लिखा की दिनभर दौड़ धुप करने की बाद मेहनतकश किसान कम से कम वातानुकूलित शामयाना तो डिज़र्वे करता ही है। बाकि कारपेट, गद्दे तो इतनी बड़ी बात नहीं है अब बेकार का हल्ला न करे। एंकर के इसी टवीट पर कटाक्ष करते हुए एनडीटीवी के पत्रकार शोहित मिश्रा ने लिखा किसही बात है किसने AC में कैसे सो सकता है किसान का काम केवल आत्महत्या करना भूखा, गरीब रहना है AC में बैठना करोडो रूपये के गाड़ियों में घूमना लाखो रूपये का सूट पहनना नेताओं का काम है आखिर उनसे सवाल कैसे पूछ सकता है कोई सवाल तो किसानो से पूछा जाएगा समझ सकते है।

एक टविटर हैंडल से टवीट किया गया कि देश कि अर्थवयवस्था ख़राब करके हाईवै जाम करके लाखो – करोडो लोगो को रोज परेशान करके हाईवै पर आना बढ़िया टेंट, AC गद्दे लगाकर, बढ़िया खा पीकर साहब सो रहे है। राकेश टिकैत का मजा लेते हुए लिखा गया कि धुप में किसान आंदोलन करता देश का सबसे गरीब किसान। अरे AC कि कूलिंग बढ़ाइए।