अभय चौटाला का रोड शो देखकर ‘गर्मी’ में नेताओं को ‘ठंड’ चढ़ी, मनकिरत औलख बने सारथी!

Parmod Kumar

0
743
हरियाणा के सिरसा में आज इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का बाइक रोड शो देखकर कई नेताओं को तपती गर्मी में भी ठंड चढ़ गयी है, खुद चौटाला ने इसका खुलासा किया है, करीब दस किलोमीटर से ये बाइक रैली निकालकर युवाओं ने बताया कि वे आज सत्य के साथ हैं, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख चला रहे रहे थे चौटाला की गाड़ी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह