यमुनानगर में युवक की निर्मम हत्या से फैली सनसनी, पहचान में जुटी पुलिस !

parmod kumar

0
123

हरियाणा के यमुनानगर में शराब ठेके के बाहर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यमुनानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक शराब के ठेके के बाहर एक रेडी पर कुछ लोगों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान उन्होंने चाकू से एक युवक पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस की विभिन्न टीमें पहुंची और छानबीन शुरु की।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। यमुनानगर में रेलवे स्टेशन के पास शराब के ठेके के बाहर हुई इस हत्या को लेकर पुलिस की विभिन्न टीम  जांच में जुट चुकी है। सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करना है और उसके बाद अपराधियों की खोजबीन करना। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त  होगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।