कैथल में सनसनीखेज वारदात: पेचकस से हमला कर छत से फेंकने की आशंका,महिला सहित दो युवकों पर युवक की हत्या का शक

parmodkumar

0
5

करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला। घटना करीब डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवक के शरीर पर पेचकस जैसे धारदार हथियार के कई निशान पाए गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल कैथल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक के हाथ पर “सुरेंद्र” नाम लिखा हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी उपासना यादव ने मौके का दौरा किया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए !

मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक महिला और दो युवक मकान से नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महिला को एक युवक द्वारा बार-बार धक्का और मारपीट करते हुए भी देखा गया है।

डीएसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच चल रही है और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक पर पेचकस से हमला करने के बाद उसे छत से फेंका गया।

पुलिस को घटनास्थल से गद्दे, दो पुरुषों की चप्पलों की जोड़ी और एक महिला की चप्पलों की जोड़ी भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के शक में महिला सहित दो युवकों को चिन्हित कर जांच तेज कर दी है।