सिरसा में आज निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, इस मीटिंग में हजारों लोगों ने भाग लिया, गोकुल सेतिया ने हजारों समर्थकों के सामने कह डाली ये बात, इनेलो को लेकर दिया इशारा, मैं एहसान भूल नहीं सकता, उन्होंने कहा कि किसानों को काली भेड़े कहते थे, किसानों के सामने चुनाव भी लड़कर देख लिया, विधानसभा में भी हाजरी नहीं दे पाए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार|
सिरसा में ‘सेतिया’ का सिस्टम| किसानों को काली भेड़ें कहते थे| विधानसभा भी नहीं गए?Gokul Setia| Sirsa|
parmod kumar
















































