सीमावर्ती राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बीती रात ट्राले व कार की भिड़ंत में कार में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। कार में सवार लोग बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़ सरदारशहर मेगा हाईवे पर गांव लुखूवाली शेरगढ़ के बीच हुआ। रिटज कार में बच्चों सहित नौ लोग सवार थे। जानकारी मुताबिक नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह का परिवार अपनी कार में सवार होकर घर से चार किलोमीटर दूर आदर्शनगर गांव में बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस आ रहा था।
रास्ते में सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार गुरबचन सिंह की पत्नी परमजीत कौर, पुत्रवधु रीमा, पौत्र आकाशदीप, पौत्री रीत, बेटा खुशविंद्र सिंह, पुत्रवधु परमजीत कौर, पौत्र मनजोत तथा पौत्री मनजीत कौर सवार थे। इनमें से आकाशदीप व मनराज कौर घायल हो गए, जबकि अन्य सभी की मौत हो गई। हादसे में जान गवाने वाले सात लोगों के परिवार में गुरबचन सिंह पिछले कुछ सालों से बीमार है तथा वह बिस्तर पर है। इस मामले में ट्राला चालक हरभजन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।