शाहाबाद की बेटी परनिका ने जीता मिस हरियाणा का खिताब, बोली- उपलब्धियों की राह इसी तरह से रहेगी जारी

lalita soni

0
99

 

shahabad s daughter parnika won the title of miss haryana

शाहाबाद की बेटी परनिका ने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम कर उपमंडल का रोशन किया है।

 शाहाबाद की बेटी परनिका ने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम कर उपमंडल का रोशन किया है। बताया जा रहा है कि राह प्रोडक्शन की ओर से अम्बाला में मिस्टर एवं मिस हरियाणा सीजन-5 करवाया गया था जिसमें शाहाबाद की बेटी परनिका ने इस खिताब को अपने नाम कर शाहाबाद का परचम लहराया है।
इस कार्यक्रम में पंजाबी अभिनेत्री महक गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहीं। परनिका ने कहा कि उनकी उपलब्धियों की राह इसी तरह से जारी रहेगी और भविष्य में भी उनका प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मुकाबलों में वह शामिल होकर देश का नाम रोशन करें। परनिका के माता-पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी के सपनों को हर उड़ान देने के लिए सहयोग करते रहेंगे।