शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के भव्य गाना की शूटिंग स्पेन में जाने की तैयारी।

Parmod Kumar

0
752

सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इन दिनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का काफी हिस्सा स्पेन में फिल्माया जाएगा. शाहरुख और दीपिका एक गाने की शूटिंग भी स्पेन में करेंगे. इस फिल्म को भव्य बनाने की पूरी तैयारी में फिल्म मेकर्स जुटे हुए हैं.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र की माने तो ‘इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इन जगहों पर नहीं की गई है. सिद्धार्थ आनंद एक गाने की शूटिंग भी स्पेन करेंगे. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. इस गाने को इतनी भव्यता के साथ फिल्माया जाएगा कि यह आते ही हिट हो जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी परमिशन लिया जा रहा है ताकि स्पेन में शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत ना आए’.

सूत्र ने आगे बताया कि ‘पठान फिल्म में शानदार विजुअल देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ और आदित्य चोपड़ा चाहते है कि इंडियन सिनेमा विश्व पटल पर पर अपनी हनक दिखा सके, इसके लिए हर तरह की कोशिश में जुटे हुए हैं’.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. इस फिल्म से जुड़ी और जानकारी अभी आनी बाकी है. सलमान खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. खबरों की माने तो फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगी. हमेशा की तरह अपना बेस्ट देने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग भी ले रहीं हैं.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ‘पठान’ के अलावा ‘फाइटर’, और शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनने वाली अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा दीपिका, अमिताभ बच्चन के साथ दो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगी. इससे पहले अमिताभ और दीपिका शूजित सरकार की फिल्म ‘पीहू’ में एक साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दिवंगत एक्टर इरफान खान महत्वपूर्ण भूमिका में थें. दीपिका अपने हस्बैंड रणवीर सिंह के साथ जल्द ही ‘83’ में नजर आएंगी.