हाल ही में फराह खान ने अपने की इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को सिर्फ तंदूरी चिकन खाते हुए ही देखा है। फराह का मानना है कि अगर शाहरुख को सिर्फ तंदूरी चिकन मिल जाए तो वह पूरे जीवन इसे खाकर ही रह सकते हैं।
फराह की यह बात न सिर्फ शाहरुख के खाने की पसंद को दर्शाती है बल्कि किंग खान की भारतीय व्यंजनों के प्रति लोकप्रियता को भी उजागर करता है
बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने बॉडी का काफी ध्यान रखते हैं। अपने आप को सही शेप में रखने के लिए उनके पर्सनल जिम ट्रेनर और कोच होते हैं। साथ ही साथ उनके डाइटिशियन भी होते हैं, जो उन्हें वर्कआउट और आहार के लिए सलाह देते हैं। ऐसे में शाहरुख खान जो बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से जाने जाते हैं।।










































