राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम है, सोमवार और मंगल वार को कोई भी बस नहीं चली, लेकिन डबवाली में बस चलाने वाले एक कंडक्टर और ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में डबवाली रोडवेज कर्मचारी यूनियन सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर वीडियो बनाने की बात कहते हुए रोडवेज के कंडक्टर को जूतों की माला पहना रहे हैं, उसके बाद उसकी वीडियो बनाई जा रही है, ऐसा ही बस के ड्राइवर के साथ किया गया है, वीडियो को देखने से पता चलता है की दोनों कर्मचारी बस चलाने के लिए लेकर गए थे, रोडवेज के चक्का जाम को देखते बस डबवाली के जोगेवाला रोड पर खड़ी कर रही, वही, मौके पर हड़ताली कर्मचारी भी आ गए, जिसके बाद वीडियो बनाया गया, हड़ताल के दौरान बसों को चलाना या ना चलाना राजनीती को सकती है लेकिन जूतों की माला डालना कहा तक जायज है? इस घटना से पूरा सिरसा शर्मसार हुआ है, इस वीडियो के बाद रोडवेज के जीएम का कहना है घटना निंदनीय है, इस पर एक्शन होगा, उधर, हड़ताली रोडवेज कर्मचारियों की तरह से थाना को शिकायत दी गयी है, जिसमें दोनों कंडक्टर और ड्राइवर के शराब पीने कोई बात कही है, कहा है दोनों कर्मचारियों ने शराब पी रखी थी, ऐसी घटना से रोडवेज बदनाम होता है, आरोप लगाया की दोनों कर्मचारियों ने उनके साथ गालीगलौज किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये, अब देखना ये होगा की इस घटना पर रोडवेज विभाग क्या एक्शन लेता है, पुलिस मामले की जांच कर रही है