पति की मौत के बाद टूट गयी थी| फिर उठी संघर्ष किया| आज है पीटीआई| Sirsa| HSSC| PTI| ICS| CET| Job|

Parmod Kumar

0
88

मेरे पति हरियाणा पुलिस में थे, उनकी सड़क हादसे में मौत हो गयी, मेरे ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया, फिर संघर्ष करने के लिए उठी, आईसीएस में जाकर कोचिंग ली, फिर एक दिन पीटीआई की नौकरी हासिल कर ली, सबसे ज्यादा सहयोग आईसीएस कोचिंग सेंटर का रहा, जिनके बलबूते मैंने नौकरी हासिल की, सीएम मनोहर लाल की बिना पर्ची बिना खर्ची के कारण मुझे पीटीआई की जॉब का मौका मिला, अभय चौटाला का सारी उम्र आभारी रहूंगी, जिन्होंने मेरी पति की मौत के बाद जेसीडी में नौकरी दी, ये संघर्ष की कहानी है मिक्की माचरा की, कैसे पति की मौत के बाद हासिल किया मुकाम, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|