Shikhar Dhawan Interview: बेटा जोरावर क्रिकेटर बनेगा? NBT के सवाल पर भावुक हुए शिखर धवन, जानिए क्या-क्या कहा !

parmodkumar

0
27

नई दिल्ली: भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से हटने और इंटरनेशनल क्रिकेट सहित डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था। जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट होता है तो आज भी शिखर धवन की चर्चा जरूर होती है। उनके शानदार रिकॉर्ड उन्हें मिस्टर आईसीसी बनाते हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वाले उन्हें आज भी क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं। अब जब वह रिटायर हो चुके हैं तो लीग क्रिकेट और अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं।

बेटे जोरावर पर सवाल, भावुक हो गए शिखर धवन
इस बीच भारत में मेजर लीग बेसबॉल को मशहूर करने के लिए काम कर रहे शिखर धवन और अमेरिका के एडम जोंस से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की खास बातचीत (जल्द ही वीडियो प्रकाशित होगा) हुई। इस बातचीत के दौरान शिखर धवन ने तमाम सवालों के जवाब दिए। उनमें से एक था उनके बेटे जोरावर को लेकर। हमने उनसे पूछा कि एक पिता के रूप में वह बेटे को किस खेल से जुड़ते देखना चाहते हैं। क्या जोरावर बड़े होकर अपने पिता की तरह चलकर क्रिकेटर बनेंगे? इस पर शिखर धवन थोड़ा भावुक हो गए।

क्या क्रिकेटर बनेगे जोरावर धवन?
उन्होंने थोड़ा सोचते हुए कहा- देखिए, मैं उस पर दबाव नहीं बनाऊंगा। मैं चाहता हूं वह कुछ भी करे मन से करे। वह जो भी चाहे उसे मिले। उन्होंने आगे कहा- मैं क्रिकेटर बना, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह भी बने। कोई जरूरी नहीं कि वह खिलाड़ी ही बने। आगे थोड़ा भावुक होते हुए वह अपनी चेयर ठीक करते हैं और फिर कहते हैं- वह फिलहाल दूर है। लंबे समय से मिला नहीं हूं। बेटे की बात आती है तो कोई भी पिता भावुक हो ही जाता है। बता दें कि जोरावर अपनी मां आयशा मुखर्जी के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं।

अपने रिटायरमेंट को लेकर शिखर धवन ने ये कहा
दूसरी ओर, शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा- समय के साथ फिटनेस गिरती है। अब पहले की तरह बड़ी हिट लगाना संभव नहीं है। उस लेवल पर शरीर साथ नहीं देता है। यही वजह है कि मैंने क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। मैं अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रहा हूं। हालांकि, इस खेल से दूर जाना संभव नहीं है। बता दें कि शिखर धवन हाल ही में खत्म हुई रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेले थे। उनके अलावा इरफान पठान, यूसुफ पठान, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल सहित दुनिया के तमाम दिग्गज इस लीग का हिस्सा थे।

क्या भविष्य में आईपीएल में कोचिंग या कॉमेंट्री करते नजर आएंगे शिखर धवन?
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद आईपीएल में क्या किसी अन्य रोल में दिखाई देंगे? इस पर शिखर धवन ने कहा- बिल्कुल अगर कोई अच्छा ऑफर मिला तो जरूर, लेकिन किसी टीम का फुल टाइम कोच नहीं बनना चाहता। इस समय को मैं एंजॉय करना चाहता हूं। ये समय मेरे लिए खास है। कॉमेंट्री करने के सवाल पर उन्होंने कहा- नहीं, कॉमेंट्री शायद मुझसे अभी नहीं हो पाएगी। बता दें कि एमएलबी हॉटशॉट्स शो स्टार स्पोर्ट्स पर 25 अक्टूबर को 11 बजे आएगा।