शिंदे सरकार ने जनता को दी राहत, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्ता

Parmod Kumar

0
191

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सरकार ने वैट में कटौती का फैसला किया है। आपको बता दें कि सीएम बनने के तुरंत बाद एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का ऐलान किया था, जिस पर अब अमल किया गया है। आज कैबिनेट की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मीडिया से बातचीत में इस फैसले का ऐलान किया। महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से 6 हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 और 22 मई, 2022 को दो बार ईंधन पर टैक्स घटाया था। दोनों बार केंद्र ने कहा था कि राज्य सरकार को भी टैक्स कम करना चाहिए, लेकिन तत्काली उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था। शिंदे ने इसकी घोषणा करते हुए ये भी कहा कि राज्य सरकार ऐसे फैसले लेती रहेगी, जिससे भविष्य में लोगों को राहत मिले। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज की बैठक में सरकार ने जनहित में कुछ फैसले लिए हैं। हम समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करते रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और बड़े फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जो किसान नियमित तौर पर कर्ज़ का भुगतान करते हैं, उन्हें 50 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था। इसमें जिन किसानों की पूर्व परिस्थिति में नुकसान भरपाई सरकार ने की थी उन्हें शामिल नहीं किया गया था, अब ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए भी सभी मंजूरी दे दी गई है।