हिसार में जहाज पलट सकता है | सांसद जेपी की भविष्यवाणी | JP |

0
10

हिसार एयरपोर्ट से उड़ने वाले जहाजों पर खतरे की आशंका कांग्रेस नेता और हिसार से सांसद जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले जहाजों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है। सांसद जयप्रकाश का कहना है कि यहाँ से उड़ान भरने वाले जहाज पलट भी सकते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न होती है।

बीजेपी सरकार पर लगाए झूठ बोलने के आरोप जयप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के चुनावों में हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का वादा कर जनता से वोट लिए थे, लेकिन आज तक यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं बन सका है। उन्होंने कहा कि यदि यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का साबित हो जाए तो वह अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं, अन्यथा भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

डीजीसीए की रिपोर्ट में घोटाले के आरोप सांसद ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की रिपोर्ट में हरियाणा सरकार और तत्कालीन सिविल एविएशन मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री पर ₹180 करोड़ के घोटाले के आरोप लगे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच किसी सेवारत न्यायाधीश से कराई जाए।

हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी जयप्रकाश ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। उन्होंने बताया कि यदि किसी विमान के सामने कोई जानवर आ जाए तो जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिए ₹530 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है, लेकिन आज तक यहां कोई नियमित लैंडिंग या टेक-ऑफ नहीं हो पा रहा है।

बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नाम पर जनता को गुमराह किया गया और अब यह साबित हो चुका है कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है।

सड़क निर्माण और घोटालों के आरोप सांसद जयप्रकाश ने हिसार-हांसी सड़क निर्माण को लेकर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि एनएचएआई से वापस ली गई परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण राज्य की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार से माफी की मांग जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उसने झूठे वादे करके वोट हासिल किए थे। उन्होंने मांग की कि हिसार एयरपोर्ट और बीआर घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके।