शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इसके साथ ही शिअद ने आगामी विधानसभा चुनाव में 97 विधानसभा सीटों में से 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी ने बलाचौर विधानसभा क्षेत्र से सुनीता चौधरी, पटियाला ग्रामीण से जसपाल सिंह बिटू चट्ठा और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता बचित्तर सिंह कोहर को मैदान में उतारा है.
वहीं पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने एक ट्वीट में कहा, ‘शिअद अध्यक्ष एस सुखबीर सिंह बादल ने बलाचौर से सुनीता चौधरी, पटियाला ग्रामीण से जसपाल सिंह बिटू चट्ठा और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता बचित्तर सिंह कोहर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया.’ इससे पहले शिअद ने जानकारी दी थी कि पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा पटियाला के घनौर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मौजूदा विधायक दिलराज सिंह भुंदर मानसा जिले के सरदुलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से लड़ेगे चुनाव
पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल अपने पारंपरिक जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे. लुधियाना सेंट्रल से प्रीतपाल सिंह पाली पार्टी के उम्मीदवार होंगे.अनिल जोशी अमृतसर उत्तर से और तलबीर सिंह गिल अमृतसर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. शिअद और बसपा ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने के लिए जून में गठबंधन किया था. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से बसपा 20 सीटों पर और शिअद शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में पंजाब के 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित सभी 10 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीते थे. इनमें से 6 विधायक अभी तक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. वहीं चार सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है.
विधायक भी आप से इस्तीफा देंगे
इस सूची के मुताबिक पार्टी ने गढ़शंकर से विधायक जयकिशन रोड़ी, जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके, निहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ,कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर, बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल बुधराम, दिबड़ा से विधायक हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा, बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और महिल कलां से विधायक कुलवंत पंडोरी शामिल हैं.इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आप की विधायक रुपिंदर कौर रूबी पार्टी छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. रुबी ने पार्टी के बारे में कहा था कि पंजाब में पार्टी अगर नया नेता लाती है तो कई और विधायक भी आप से इस्तीफा देंगे.