#pension सिरसा में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल को सरपंचों ने काले झंडे दिखाए, मैडम दुगल माधोसिंघाना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थी, सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनको रस्ते में घेर लिया, सभी ने काले झंडे हाथों में लेकर सरकार का विरोध कर रहे थे, प्रदर्शन का नेतृत्व दड़बा कलां की सरपंच संतोष बेनीवाल कर रही थी, बेनीवाल ने कहा कि जब तक सरकार सरपंचों की मांगे नहीं मानती, बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का गांव में विरोध जारी रहेगा, देखिये ये वीडियो
MP Sunita Duggal को दिखाए काले झंडे| Pistal वाली Dabangg Sarpanch ने घेरा| मुश्किल से निकली!
Parmod Kumar