Shukra Rahu Yuti 2023: शुक्र-राहु युति 2023 में ये 3 राशियों को मिलेगा लाभ

Parmod Kumar

0
324

भौतिक सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है। 12 मार्च को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे और इसी राशि में राहु पहले से वहां मौजूद है। ज्योतिष गणना के अनुसार 12 मार्च को शुक्र और राहु की युति मेष राशि में होगी, जिसका 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ लकी राशियां हैं जिनको इस दौरान अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। खासकर धन लाभ, व्यापार लाभ व दांपत्य सुख।

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शुक्र और राहु की युति 12 मार्च से 06 अप्रैल तक रहेगी। 06 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर शुक्र मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में चले जाएंगे। शुक्र-राहु कि युति समाप्त हो जाएगी। लेकिन 12 मार्च को शुक्र और राहु की युति से किन तीन राशियों को लाभ होने वाला है आइए जानते हैं-

शुक्र-राहु युति 2023 में ये 3 राशियों को मिलेगा लाभ

मिथुन

शुक्र की राहु के साथ युति बनने से मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। इस दौरान आपकी मासिक आय में वृद्धि होगी व बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा। आपको भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा, जो कि आपको आगे बढ़ाने में काफी लाभदायक रहेगा। पहले के किए गए निवेश आपको धन लाभ के मौके लेकर आएंगे। कुल मिलाकर धन के मामले में आपका यह समय काफी उन्नति प्रदान करेगा।

तुला

शुक्र और राहु की युति राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छि साबित होगी। बता दें कि शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं और इनके लिए शुक्र हमेशा फेवरेबल माना जाता है। ऐसे में शुक्र के साथ राहु कि युति से आपके दांपत्य में सुख प्रदान करेगा। जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके शादी के योग बनेंगे। पार्टनरशिप में चल रहे व्यापार में मुनाफा मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक बेहतर होगी। इनकम से सोर्स बढ़ेंगे और धन लाभ होगा।

मीन

शुक्र और राहु की युति से मीन राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। पहले किए हुए निवेश का लाभ अब मिलेगा जिससे आप मालामाल हो सकते हैं। इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जिससे आपके सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान आपके काम आसानी से होते चले जाएंगे।