भौतिक सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है। 12 मार्च को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे और इसी राशि में राहु पहले से वहां मौजूद है। ज्योतिष गणना के अनुसार 12 मार्च को शुक्र और राहु की युति मेष राशि में होगी, जिसका 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ लकी राशियां हैं जिनको इस दौरान अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। खासकर धन लाभ, व्यापार लाभ व दांपत्य सुख।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शुक्र और राहु की युति 12 मार्च से 06 अप्रैल तक रहेगी। 06 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर शुक्र मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में चले जाएंगे। शुक्र-राहु कि युति समाप्त हो जाएगी। लेकिन 12 मार्च को शुक्र और राहु की युति से किन तीन राशियों को लाभ होने वाला है आइए जानते हैं-
शुक्र-राहु युति 2023 में ये 3 राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन













































