सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर पुलिस ने दी दबिश, परिवार से की पूछताछ

Parmod Kumar

0
213

पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए एनआईए की टीम ने सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में कुख्यात प्रियव्रत फौजी व सेरसा में अंकित के घर पर न केबल दबिश ही दी, बल्कि दोनों के घरों को खंगालने के साथ-साथ उन दोनों के माता पिता से पूछताछ भी की।
29 मई, 2022 को हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रियव्रत फौजी व अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया गया था। यह ही नहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की संगठित टेरर-क्राइम सिंडिकेट को तोड़ने के लिए एनआईए टीम छापे भी मार रही है।
बताया जा रहा है की, दिल्ली हेडक्वार्टर से एनआईए की एक टीम डीएसपी सौरव भारद्वाज की अगुवाई में सोनीपत पहुंची थी। और इस टीम के सदस्यों के साथ महिला कर्मी भी थी। एनआईए टीम ने प्रियव्रत फौजी के घर की तलाशी लेने के साथ उसकी मां से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है की प्रियव्रत फौजी अभी जेल में बंद है, और पिछले साल उसके भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। वहीं गांव सेरसा में पहुंची टीम ने अंकित सेरसा के पिता से भी पूछताछ की है, और अंकित के पिता को थाना में ले जाकर भी पूछताछ की गई है।