पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बढ़ी सियासी हलचल के बीच उनके सलाहकार ने एक बड़ा बयान दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और जो भी विवाद है उसे बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में हड़कंप मच गया और राज्य सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना सहित कांग्रेस संगठन के चार बड़े नेताओं ने अपने इस्तीफे पार्टी हाईकमान को भेज दिए।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने गुरुवार को पंजाब के घटनाक्रम पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। जो भी मुद्दा है, उसे बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। कांग्रेस नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू को समझता है और सिद्धू भी कांग्रेस आलाकमान से आगे नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान इस बात को भी समझता है कि सिद्धू कभी-कभी भावनात्मक नजरिए से फैसले ले लेते हैं। वो कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, जिन्होंने कभी कांग्रेस और उसके नेतृत्व की परवाह ही नहीं की।’
इस्तीफा वापस ले सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू सलाहकार के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर कुछ ढीले पड़े हैं और वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिए गए अपने इस्तीफे को वापस ले सकते हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को सिद्धू के इस्तीफे के बाद बदले घटनाक्रम में कांग्रेस आलाकमान ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो अब सिद्धू की मान मनौव्वल नहीं करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस नेतृत्व ने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश भी शुरू कर दी। पहले बताया गया कि सिद्धू को मनाने के लिए पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं, लेकिन बाद में उनके दौरे को रद्द कर दिया गया।