Simple Ultra: इस देसी कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में मचाया तहलका,400 Km रेंज के साथ लाइफटाइम बैटरी वॉरंटी

parmodkumar

0
27

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, लेकिन बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी सिंपल एनर्जी के एक ऐसा स्कूटर पेश किया है, जो एक बार फुल चार्ज में सबसे ज्यादा 400 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। यह भारत का लॉन्गेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस में आ सकता है। सिंपल एनर्जी ने इसे सिंपल वन जेन 2 स्कूटर मॉडल के साथ पेश किया है।

सिंपल वन जेन 2 स्कूटर्स
सिंपन वन जेनरेशन 2.0 मॉडल्स, की एक्स शोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपये से शुरू होकर 1.78 लाख रुपये तक जाती है और इनकी सिंगल चार्ज रेंज 190 किलोमीटर से लेकर 265 किलोमीटर तक है। जहां सिंपल वनएस में 3.7 kWh की बैटरी लगी है, वहीं सिंपल वन के दो मॉडल हैं, जिनमें क्रमश: 4.5 kWh और 5 kWh का बैटरी पैक विकल्प दिया गया है। लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी सिंपल वन जेन 2 मॉडल काफी बेहतर हो गए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सिंपल एनर्जी ने इंडस्ट्री में पहली बार अपने प्रोडक्ट की बैटरी और मोटर पर लाइफटाइम वॉरंटी की पेशकश की है, जो कि ग्राहकों को मन की शांति देती है।

सबसे बड़ा बैटरी पैक
अब आपको सिंपल अल्ट्रा की खूबियों के बारे में बताएं तो इस लॉन्गेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.5kWh की बैटरी दी गई है। अब तक भारत में बिकने वाले किसी भी स्कूटर में इतना बड़ा बैटरी पैक नहीं दिया गया है। सिंपल एनर्जी की मानें तो सिंपल अल्ट्रा की आईडीसी रेंज 400 किलोमीटर तक की है। इसमें काफी पावरफुल मोटर लगा है, जो कि पावर और परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त है और महज 2.77 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

स्पीड के मामले में धुरंधर
सिंपल अल्ट्रा की टॉप स्पीड 115 kmph है और कंपनी का कहना है कि यह भारत का दूसका सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बाद बाकी इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 5G e-SIM के साथ ही LTE और ब्लूटूथ सपोर्ट, इन-बिल्ट नैविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट, फाइंड माय वीइकल समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं, जो कि राइडिंग को सेफ और कंफर्टेबल बनाते हैं।