हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सड़कनामा की चुनाव यात्रा पहुंची रुपाणा खुर्द, यहां इस गांव में 1995 से सेम की समस्या, गांव के लोगों का कहना है हर सरकार ने सिर्फ जूठी दिलासा दी है, काम किसी ने नहीं किया, गांव के खेतो का पानी सेम नाला तक डालने के लिए पाइप लाइन चाहिए, इसके साथ गांव का स्कूल अपग्रेड करने की मांग चल रही है, गांव के लोगों ने बताया अपना चुनावी मूड, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह














































