सिंगर यो यो हनी सिंह घरेलू हिंसा के मामले में आज कोर्ट नहीं पहुंचे, कोर्ट का आदेश 3 सितंबर को हाजिर हो हनी सिंह।

Parmod Kumar

0
795

पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा मामले में बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की आज (शनिवार) दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेशी थी। हालांकि हनी सिंह तो कोर्ट नहीं पहुंचे लेकिन उनके वकील ने न्यायाधीश से कहा कि वह अलगी सुनवाई में जरूर पेश होंगे। हनी सिंह के कोर्ट में पेश ना होने की वजह बताते हुए वकील ने कहा कि उनकी ठीक नहीं है इसलिए वह न्यायालय नहीं आ सकते। उन्होंने हनी सिंह को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग करते हुए दिल्ली कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होंगे। यो यो हनी सिंह को आज होना था पेश गौरतलब है कि मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर के खिलाफ घरेलू हिंसा की याचिका दी थी। कोर्ट ने इस मामले में यो यो हनी सिंह को आज यानी 28 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अब उनके वकील ने न्यायाल से व्यक्तिगत पेशी की छूट देने की मांग की है। ‘5 साल की मासूम बच्ची ने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया’…चश्मदीद ने सुनाई काबुल एयरपोर्ट की खौफनाक कहानी

3 सितंबर को पेश होने का निर्देश हनी सिंह के वकील की अपील पर कोर्ट ने सिंगर की मेडिकल रिपोर्ट और आयकर रिटर्न की मांग करते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इस पर हनी सिंह के वकील ने कहा कि वे जल्द से जल्द मेडिकल रिकॉर्ड और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करेंगे। हनी सिंग की पेशी से छूट की मांग पर कोर्ट ने सिंगर को राहत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली कोर्ट ने यो यो हनी सिंह को सुनवाई की अगली तारीख 3 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। TV एक्टर गौरव दीक्षित को ड्रग्स केस में एनसीबी ने किया गिरफ्तार, घर से बरामद की गई नशीली दवा पत्नी ने लगाए थे नाजायज संबंध के आरोप करीब 20 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने वाले हनी सिंह और शालिनी के बीच अब इतनी दूरियां आ गई हैं कि ये कपल अब साथ नहीं रहना चाहता। स्कूल के दिनों से ही हनी और शालिनी एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे जिसके बाद उन्होंने 23 जनवरी, 2011 को दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शालिनी ने अपनी याचिका में सबसे बड़ा खुलासा ये किया कि हनी सिंह के कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध थे। शालिनी ने कहा कि ‘ब्राउन रंग दे’ गाने की शूटिंग के दौरान हनी सिंह एक लड़की के साथ पत्‍नी ने हरजाने में मांगे हैं 10 करोड़ शालिनी ने हनी सिंह के पिता यानी अपने ससुर पर भी कई संगीन आरोप लगाए है। साथ ही शालिनी ने हर्जाने के तौर पर 10 करोड़ की मांग की है। हनी सिंह से शालिनी ने हर्जाने मे तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है इसके अलावा हनी सिंह से घर के किराए के लिए 5 लाख रुपये महीना मांगा है। शालिनी ने अपनी शिकायत में ससुराल वालों का भी नाम लिया है। उन्होंने सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और भाभी स्नेहा सिंह के खिलाफ भी अत्याचार का मामला दर्ज कराया है।