हरियाणा के सिरसा में कल देर शाम को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार पांच किसानों की जमानत हो गयी थी, कई किसान इस जमानत को रिहाई कह रहे थे तो कई कह रहे थे केस रद्द हुआ है, तो कुछेक बोल रहे थे की राजद्रोह की धारा हटाई गयी है, इस बीच एक किसान नेता भूपेंदर सिंह वैदवाला अपने ही किसान नेताओं के खिलाफ भड़क गए, बोले की क्लियर करो, जमानत हुई है या पर्चे केंसिल हुए हैं, जनता है तभी लीडर है, देखिये गुस्से में क्या कुछ बोल गए ये किसान
किसानों की जमानत पर भड़का ‘सिंह’, बताओ जमानत हुई है या पर्चे केंसिल हुए हैं? क्लियर करो!
Parmod Kumar












































