जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का किया आह्वान
सिरसा, 08 जुलाई।
नगर परिषद सचिव संदीप कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत श्रृंखला के तहत निकाली गई जागरूकता रैली के माध्यम से सैंकड़ों सक्षम महिलाएं एवं सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद से लालबत्ती चौक, पोस्ट ऑफिस, सदर बाजार, सुभाष चौक, शहीद भगत सिंह चौक, हिसारिया बाजार, रोड़ी बाजार व परशुराम चौक होते हुए वापिस नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने करने का आह्वान किया और शहर को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाने में लोगों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अकाउंट ऑफिसर सुरेंद्र अरोड़ा, चीफ सैनेटरी जयवीर, समाजसेवी रणजीत सिंह, रमेश गोयल, पवन कंबोज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सचिव संदीप कुमार ने कहा कि एक जुलाई से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है व उक्त बारे शहर में मुनादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करके कपड़े के थैले का प्रयोग करें जिससे वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के समय में सीवर लाइन व नालियों के ब्लॉकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है जिसकी वजह से दूषित पानी सड़कों/गलियों मे आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
वातावरण की शुद्धता के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक हानिकारक : सचिव संदीप कुमार
Parmod Kumar