हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता आज सिरसा में ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे, इस कमेटी में कुल 14 शिकायतें रखी गयी थी, इनमे से 11 शिकायतों का निपटारा किया गया जबकि तीन शिकायतें अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखी हैं, कई शिकायत करने वाले ग्रीवांस के फैसले से असंतुष्ट भी नजर आये, हालांकि मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि वे सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते, इस मीटिंग में एक महिला की शिकायत सामने आयी, बोली: साहब ‘मेरी बेटी को भगा कर ले गए’, पुलिस पकड़ नहीं रही, एसएचओ पर लगाए आरोप, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिट चरण सिंह
साहब ‘मेरी बेटी को भगा कर ले गए’, रोती हुई मां की गुहार, पुलिस पकड़ नहीं रही, एसएचओ पर लगे आरोप!
Parmod Kumar














































