Sirsa- गांव केवल के जवान की ट्रेनिंग के दौरान नहर में डूबने से मौत, आर्मी खेलों में तैराकी में था गोल्ड लिस्ट

lalita soni

0
149

सिरसा से एक जवान की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान ट्रेनिंग करने के लिए राजस्थान के सूरतगढ़ में भेजा गया था। यहां पर ट्रेनिंग के दौरान जैसे ही उसने बुधवार शाम को नहर में छलांग लगाई तो इसके पश्चात वह नहर से बाहर नहीं निकल पाया।

Soldier from village Keval of Sirsa died due to drowning in canal during training, gold list in swimming

सिरसा के गांव केवल के जवान जसपाल सिंह की सूरतगढ़ में ट्रेनिंग की दौरान मौत हो गई। मृतक का शव शुक्रवार दोपहर बाद गांव में पहुंचेंगा। जवान की मौत होने के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। जानकारी अनुसार केवल निवासी 24 वर्षीय जसपाल सिंह करीब पांच वर्ष पहले आर्मी में तैनात हुआ था। जिसकी हिसार में ड्यूटी लगी थी। इसके पश्चात ट्रेनिंग के लिए उसे राजस्थान के सूरतगढ़ में भेज दिया गया। यहां पर ट्रेनिंग के दौरान जैसे ही उसने बुधवार शाम को नहर में छलांग लगाई तो इसके पश्चात वह नहर से बाहर नहीं निकल पाया।

काफी समय तक जवान के बाहर न आने के बाद उसके अन्य साथियों ने जवान की तलाश करनी शुरू कर दी। जिसके पश्चात उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। यहां से जयपुर के तैराकों को जवान की तलाश के लिए बुलाया गया। बुधवार को अंधेरा अधिक होने के कारण तैराकों ने सर्च अभियान बंद कर दिया और वीरवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चला दिया। वीरवार शाम को जवान का शव नहर से बरामद हो गया। इसके संबंध में अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। गांव में सूचना पहुंचते ही मातम का माहौल बन गया। शुक्रवार दोपहर बाद सेना के जवान का शव गांव केवल में पहुंचेगा और सलामी के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक के पिता कालांवाली में करते है मैकेनिक का काम
जसपाल सिंह के पिता हरबंस सिंह कालांवाली में मैकेनिक का काम करते है। जसपाल सिंह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। जसपाल सिंह के छोटे भाई का करीब सात वर्ष पहले निधन हो गया था। जिसके पश्चात जसपाल सिंह की भी अब ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई है।
मृतक की दो वर्ष पहले हुई थी शादी, सदमे में पत्नी
जवान जसपाल सिंह की मौत होने की जैसे ही घर पर सूचना पहुंची तो उसकी पत्नी बेसुध हो गई। जिसे तलवंडी साबो पंजाब के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि दो वर्ष पहले ही जसपाल सिंह की शादी हुई थी। जिसके बाद उसकी पत्नी गर्भवती है।
तैराकी में गोल्ड मेडल कर रखा था जवान ने प्राप्त
आर्मी खेलों में जवान जसपाल सिंह ने तैराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रखा था। पानी में तैराक की ट्रेनिंग के दौरान ही उसकी मौत हो गई।