सिरसा लोकसभा भी इस बार हॉट सीट होगी, कांग्रेस और बीजेपी ने यहां बड़े चेहरों को उतारने का निर्णय लिया है, बीजेपी ने डॉ अशोक तंवर और कांग्रेस से कुमारी सेलजा चुनाव लड़ेगी, जेजेपी ने यहां पूर्व विधायक रमेश खटक को उतारा है तो इनेलो अब पगड़ीधारी पर दांव खेल सकती है, इस सीट पर सिख वोटर बाहुल्य में है, किसके बीच होगा मुक़ाबला? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
सिरसा बनी हॉट सीट| तंवर-सेलजा में सीधा मुकाबला| इनेलो पगड़ीधारी लेकर आएगी? Sirsa| Loksabha Election|
Parmod Kumar













































