Sirsa – किसी दूसरे का बाइक लेकर शिकायत देने थाने पहुंचा कार मैकेनिक, बैग से निकले 45 हजार के नकली नोट

lalita soni

0
217

सिरसा में 45 हजार के नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है एक व्यक्ति शिकायत देने पुलिस स्टेशन आया था। जहां उसके पास जो बाइक थी उससे नकली नोट बरामद किए गए।

car mechanic reached police station to complain In Sirsa, 45 thousand fake notes came out of bag

सिरसा सदर थाना पुलिस ने थाने में पहुंचे एक मोटरसाइकिल के बैग से 45 हजार के नकली नोट बरामद किए है। मोटरसाइकिल के बैग से 500 व 200 के नकली नोट पाए गए है। जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। बता दे कि एक कार मैकेनिक पुलिस को मारपीट मामले की शिकायत देने के लिए आरोपी का मोटरसाइकिल लेकर थाने में पहुंचा था। यहां पर जांच के दौरान नकली नोटों की राशि बरामद हुई है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में लेखराज पुत्र सतपाल निवासी कर्मगढ़ ने बताया कि उसकी हाथी पार्क के सामने कार रिपेयरिंग की दुकान है। करीब चार से पांच माह पहले उसने अर्जुन निवासी कागदाना की स्विफ्ट कार को ठीक किया था। जिसके पश्चात उसे अब रुपयों की जरूरत थी। उसने बीते दिन वीरवार शाम को अर्जुन से 10 हजार रुपये लेने के लिए फोन किया। जिसके बाद अर्जुन ने उसे गांव मल्लेकां में बुला लिया।

अर्जुन को पत्थर मार दिया और वहां से भाग गया
अर्जुन उसे मलबाना गांव के पास खेतों में बने कमरे में ले गया और कहने लगा उसके साथ गलत काम कर। लेकिन उसने मना कर दिया तो अर्जुन ने पिस्तौल दिखाकर उसे जाने से मारने की धमकी दी। उसने बचाव करते हुए अर्जुन को पत्थर मार दिया और वहां से भाग गया। वह अर्जुन का ही मोटरसाइकिल लेकर सदर थाना में मामले की शिकायत देने के लिए पहुंच गया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने जब मोटरसाइकिल के बैग की जांच की तो उसके बैग से 500 /500 के 88 नोट जबकि 200/ 200 के 5 नोट निकले थे।

पुलिस छापेमारी कर रही
जब पुलिस ने नोटों की जांच की तो वह नकली पाए। पुलिस को कुल 45 हजार रुपये की राशि बैग से बरामद हुई है । जबकि मोटरसाइकिल में ही एक व्यक्ति का लाइसेंस बरामद हुआ है। लाइसेंस पर रामनिवास पुत्र अमृतराज निवासी कागदाना लिखा हुआ है। जिसके पश्चात अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ करने के लिए छापा कार्रवाई कर रही है।