सिरसा। नगर परिषद का पशु पकड़ो अभियान ठप , अधिकारी टैगिंग की कमी को जिम्मेदार बताया

parmodkumar

0
35

डीएमसी बोले -टैग की कमी के चलते पशु पकड़ने में आ रही दिक्कत, डीडीए बोले – नहीं है टैग की कमी, पशु पकड़े नगर परिषद-

बेसहारा पशुओं को लेकर जिला नगर आयुक्त ने गोशाला संचालकों के साथ की बैठक-

सिरसा। शहर में नगर परिषद का पशु पकड़ो अभियान ठप पड़ा है। करीब 2500 बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। अभियान ठप होने को लेकर नगर परिषद के अधिकारी टैगिंग की कमी को जिम्मेदार बता रहे हैं। इनका कहना है कि टैगिंग नहीं होने से गोशालाएं पशुओं को नहीं ले रही हैं। वहीं, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि टैग की कोई कमी नहीं है। नगर परिषद प्रशासन पशुओं को पकड़े, हम टैग उपलब्ध करवा देंगे। दोनों विभागों की खींचतान का परिणाम है कि बेसहारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर देखने को मिल रहा है।

सोमवार को श्रीगोशाला के पदाधिकारियों ने जिला आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल से नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में बैठक की। गोशाला पदाधिकारियों ने कहा कि गोशाला पशुओं को लेने से इन्कार नहीं करेगी। बशर्ते सभी पशुओं की टैगिंग का कार्य पशुपालन विभाग नियमित रूप से करें। अभी तक गोशालाओं में भी पूरी तरह से पशुओं की टैगिंग नहीं हुई है। नगर आयुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि वह टैगिंग की व्यवस्था करे, ताकि शहर में पशु पकड़ो अभियान जारी रखा जा सके। गोशालाएं पशुओं के लिए अपनी गोशालाओं के गेट खोल दें। एक माह में पूरी तरह से शहर बेसहारा पशु मुक्त हो जाएगा। गोशाला के पदाधिकारियों ने 500 पशुओं की गोशाला में व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। बता दें कि नगर परिषद ने पिछले दिनों दो सप्ताह अभियान चलाकर 280 पशुओं को पकड़ा था।

बिना टैग नंबर के गोसेवा आयोग को नहीं भेज सकते पशुओं की रिपोर्ट-
गोशाला के पदाधिकारियों ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा गोशालाओं में टैगिंग नहीं की जा रही है। बिना टैग नंबर के गोसेवा आयोग को पशुओं की रिपोर्ट नहीं भेज सकते। बिना टैग के बेसहारा पशु और नियमित रूप से रहने वाले पशु मिक्स हो जाएंगे। इससे पशुओं में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो जाएगा। जब तक टैग की व्यवस्था नहीं होती, तब तक बेसहारा पशुओं को गोशालाएं नहीं लेंगी।
गुलाबी रंग के लगते हैं बेसहारा पशुओं को टैग –
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पकड़े गए बेसहारा पशुओं पर गुलाबी रंग का टैग लगाया जाता है और गोशाला के पशुओं को पीले रंग का टैग लगाया जाता है। इससे दोनों पशुओं की पहचान आसानी से हो जाती है। गोशालाओं में पशुओं की टैगिंग के लिए 1000 पीले रंग के टैग हैं और 500 गुलाबी रंग के टैग हैं। नगर परिषद पशु पकड़े, सभी पशुओं को गुलाबी टैग लगाए जाएंगे।
हमारे पास टैग की कोई कमी नहीं है। बेसहारा पशुओं को लगाने वाले 500 टैग हमारे स्टॉक में है। नगर परिषद पशु पकड़े, सभी की टैगिंग की जाएगी। हमारी ओर से पूर्ण सहयोग नगर परिषद व गोशालाओं का किया जाएगा।
डाॅ. सुखविंद्र सिंह, उप निदेशक, पशुपालन विभाग सिरसा।
पशुओं की टैगिंग न होने के कारण पशु पकड़ने में परेशानी आ रही है। गोशाला संचालक बिना टैगिंग के पशु नहीं ले रहे। पशु पालन विभाग को पत्र लिखा गया है। विभाग के व्यवस्था करने के साथ ही तेजी से अभियान चलाया जाएगा। – सुरेंद्र बैनीवाल, जिला नगर आयुक्त, सिरसा।