डीएमसी बोले -टैग की कमी के चलते पशु पकड़ने में आ रही दिक्कत, डीडीए बोले – नहीं है टैग की कमी, पशु पकड़े नगर परिषद-
बेसहारा पशुओं को लेकर जिला नगर आयुक्त ने गोशाला संचालकों के साथ की बैठक-
सिरसा। शहर में नगर परिषद का पशु पकड़ो अभियान ठप पड़ा है। करीब 2500 बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। अभियान ठप होने को लेकर नगर परिषद के अधिकारी टैगिंग की कमी को जिम्मेदार बता रहे हैं। इनका कहना है कि टैगिंग नहीं होने से गोशालाएं पशुओं को नहीं ले रही हैं। वहीं, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि टैग की कोई कमी नहीं है। नगर परिषद प्रशासन पशुओं को पकड़े, हम टैग उपलब्ध करवा देंगे। दोनों विभागों की खींचतान का परिणाम है कि बेसहारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर देखने को मिल रहा है।
सोमवार को श्रीगोशाला के पदाधिकारियों ने जिला आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल से नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में बैठक की। गोशाला पदाधिकारियों ने कहा कि गोशाला पशुओं को लेने से इन्कार नहीं करेगी। बशर्ते सभी पशुओं की टैगिंग का कार्य पशुपालन विभाग नियमित रूप से करें। अभी तक गोशालाओं में भी पूरी तरह से पशुओं की टैगिंग नहीं हुई है। नगर आयुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि वह टैगिंग की व्यवस्था करे, ताकि शहर में पशु पकड़ो अभियान जारी रखा जा सके। गोशालाएं पशुओं के लिए अपनी गोशालाओं के गेट खोल दें। एक माह में पूरी तरह से शहर बेसहारा पशु मुक्त हो जाएगा। गोशाला के पदाधिकारियों ने 500 पशुओं की गोशाला में व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। बता दें कि नगर परिषद ने पिछले दिनों दो सप्ताह अभियान चलाकर 280 पशुओं को पकड़ा था।