सिरसा: नगर परिषद की 42 गलियों में भ्र्ष्टाचार| MLA की शिकायत पर होगी जांच| Sirsa| Gokul Setia MLA

parmodkumar

0
9

सिरसा के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज को शिकायत देकर नगर परिषद् में भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग की है, कहा है कि 2023 में नगर परिषद् में दस करोड़ रूपये की लागत से 42 गलियों का निर्माण हुआ है, जिसमें धांधली की गयी है, घटिया सामग्री लगायी गयी है, उन्होने एक ठेकेदार और दो अजेंसियों ने नाम भी लिखे हैं, कहा गया है कि जितने भी काम इन एजेंसियों को दिए गए है, उनकी जांच करवाई जाये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|