सिरसा: धनुर के जोड़ मेले में उमड़ा जनसैलाब| यहां कोई युवा नहीं करता नशा| Dhanoor Sirsa| Jod Mela|

parmodkumar

0
178

सिरसा जिले के गांव धनुर में आज संत बाबा वधावा सिंह महाराज के 46 वे जोड मेले में क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी हाजरी लगाई, यहां बाबा के सामने सभी ने मत्था टेका, इस दौरान यहां मेला आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने खूब ख़रीददारी की, कमेटी के सदस्य सूरजभान नंबरदार ने कहा कि यहां अब कोई युवा नशा नहीं करता है, सभी एकजुट होकर खेलों और शिक्षा में आगे बढ़ रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|