सिरसा जिला पुलिस द्वारा गैरकानूनी काम करने वालों पर प्रभावी ढंग से शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत 50 आरोपी पकड़े

0
25

सिरसा। जिला पुलिस द्वारा गैरकानूनी काम करने वालों पर प्रभावी ढंग से शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि बीते दिवस जिला पुलिस की 25 टीमों ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर तथा अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त तथा वाछिंत आरोपियों को काबू किया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला भर में विशेष अभियान चलाकर जिला पुलिस ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों तथा गैरकानूनी धंधों में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के दौरान जिले के सभी शहरों और कस्बों के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी, चेकिंग व पैदल गश्त कर विशेष अभियान चलाया

49.70 ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार-

सिरसा। जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव मल्लेकां से केसूपुरा रोड पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को गांव केसूपुरा की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक ने पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। तो पुलिस ने उसे काबू कर जब पूछताछ की तो उसकी पहचान जगसीर सिंह उर्फ सीरा पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव मल्लेकां जिला सिरसा के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।