सिरसा – डीएपी के लिए मारामारी ,साढ़े 10 बजे पता चला- खाद का स्टॉक खत्म, किसानों ने डबवाली रोड पर लगाया जाम !

parmodkumar

0
230

सिरसा। जिले में डीएपी के लिए मारामारी जारी है। हालात ये हैं कि कई किसानों को तो तीन-तीन दिन लाइन में लगने के बाद भी एक बैग खाद नहीं मिल रही। इसके चलते किसानों में भारी रोष है। खाद के लिए टोकन न कटने से नाराज किसानों ने मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे डबवाली रोड पर जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे तक किसान रोड पर जाम लगाकर बैठे रहे। सूचना मिलने पर कृषि विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें गेहूं की बिजाई करनी है और बिना डीएपी संभव नहीं है। 12 नवंबर का समय हो गया है और महज तीन दिन ही बिजाई के नियमानुसार बचे है।किसानों का कहना है कि वे कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया कि टीएसपी खाद बड़े स्तर पर उनके पास है। किसान उसका प्रयोग कर बिजाई कर सकते हैं। इसकी कीमत भी डीएपी से कम है। किसानों ने कहा कि वह डीएपी ही लेकर जाएंगे।सुबह तीन बजे से लाइन में लगे हैं और साढ़े दस बजे बताया जा रहा है कि स्टाॅक खत्म है। parmodkumar……….