Sirsa: प्रदर्शन करना था, बड़े नेता नहीं पहुंचे तो किसानों के साथ सीधे कार्यालय में पहुंचे विधायक गोकुल सेतिया !

parmodkumar

0
17

विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि अभी विभिन्न सोसायटी और खरीद केंद्रों से 16000 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। जिसकी डिटेल रिपोर्ट अधिकारियों ने दी है। कितने किसानों को खाद मिली है। उसकी सूची भी मांगी गई है। हमारा प्रयास है कि किसानों को पूरी तरह से खाद मिले।

सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर रविवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के घेराव की बात कहीं थी। इसके साथ ही कांग्रेस के दूसरे विधायकों और नेताओं को पहुंचने का आह्वान किया था।
कांग्रेस के दूसरे विधायक और बड़े नेता नहीं पहुंचे तो कुछ चुनिंदा किसानों के साथ सोमवार को विधायक गोकुल सेतिया ही कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर उप निदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज से मुलाकात की। उप निदेशक ने उन्हें मौजूदा व्यवस्था के बारे में बताया है और विस्तृत रिपोर्ट दी।

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किसानों को खाद पैक्स व अन्य सेंटरों के माध्यम से दी जा रही है। सभी डिटेल रिपोर्ट विधायक को दी है। साथ ही किसानों व विधायक से अपील की कि वह किसानों को जागरुक करें कि डीएपी के साथ सरकार ने एनपीके व एनपी खाद उपलब्ध करवाई, जो सरसों और आलू की बिजाई के लिए बेहतर है। इनका प्रयोग भी किसान करें ताकि उन्हें इनकी क्षमता का पता चले। एक मात्र डीएपी पर फोक्स करना सही नहीं है।

विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि अभी विभिन्न सोसायटी और खरीद केंद्रों से 16000 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। जिसकी डिटेल रिपोर्ट अधिकारियों ने दी है। कितने किसानों को खाद मिली है। उसकी सूची भी मांगी गई है। हमारा प्रयास है कि किसानों को पूरी तरह से खाद मिले। उपायुक्त की ओर से विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है, जो ब्लैक मार्केटिंग को रोकेगी। जो सराहनीय कदम है। हमारी अधिकारियों से मांग है कि निष्पक्ष रूप से किसानों को खाद मिलनी चाहिए। कोई धांधली किसानों के साथ न हो।