सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण शुरू होने से पहले ही प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आया है, खासकर बरनाला रोड, चतरगढ़पट्टी, प्रेमनगर, अग्रवाल कॉलोनी, बाटा कॉलोनी, जनकल्याण कॉलोनी और आनंद विहार में बड़ा उछाल आया है, चतरगढ़ पट्टी के पास अवैध कॉलोनी काटने के आरोप में डीटीपी विभाग ने 11 को नोटिस दिए हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन|
सिरसा: मेडिकल कॉलेज से प्रॉपर्टी के दाम में उछाल| DTP ने दिए 11 को नोटिस| Sirsa| Property Rate|
parmodkumar