Road Accident -ओढां, राजू। गांव पन्नीवाला मोटा में नाथ मोहल्ले में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए। इस संबंध में ओढां पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने विभाग के खिलाफ रोष जताया है। उनका कहना है अगर विभाग उनकी सुनवाई कर लेता तो आज मासूम की जान न जाती।
जानकारी मुताबिक पन्नीवाला मोटा में बाहरी फिरनी की ओर नाथ मोहल्ला पड़ता है। मोहल्ले से हो कर गुजरने वाली सड़क पर दिनभर काफी वाहनों का आवागमन रहता है। मृतक मासूम के चाचा हंसराज नाथ ने बताया कि उसका भतीजा 8 वर्षीय विकास सड़क पर से गुजर रहा था। इसी दौरान आ रहे तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल ने उसे चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के पिता बलविन्द्र नाथ के बयान पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को बताया है। आरोपी मोटरसाइकिल चालक गांव खाईशेरगढ़ का बताया जा रहा है। मृतक विकास चौथी कक्षा में पढ़ता था। एएसआई भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
”स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी, कोई ध्यान नहीं दिया
मृतक के पिता बलविन्द्र नाथ, चाचा हंसराज नाथ, ओम नाथ, कमल नाथ व जीत नाथ आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले की आबादी करीब 500 के आसपास है। मोहल्ला मुख्य फिरनी पर है और यहां करीब 8 गलियां पड़ती है। यहां से दिनभर काफी वाहनों का आवागमन रहता है, लेकिन सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। उन्होंने फरवरी 2023 में पीडबल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ व जेई से स्पीड ब्रेकर बनाने की लिखित में मांग की थी। ग्रामीण विजय कस्वां ने बताया कि उन्होंने इस बारे विभाग को कई बार अवगत भी करवाया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर स्पीड ब्रेकर बनाए होते तो शायद आज मासूम बच्चे की जान न जाती। उन्होंने कहा कि ये मासूम विभागीय अनदेखी का शिकार हुआ है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर विभाग ने इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण धरना लगाने को मजबूर होंगे।
गांव में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हुई है। नाथ मोहल्ले से हो कर जाने वाली इस सड़क पर अक्सर बच्चे आ जाते हैं। ये सड़क पीडबल्यूडी बीएंडआर के अधीन आती है। इस पर ब्रेकर बनाना अति अनिवार्य है। विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि अन्य कोई ऐसी अप्रिय घटना न हो