सिरसा- जिले की पांच मंडियों में दोबारा बाजरा की सरकारी खरीद शुरू, 30 दिसंबर तक चलेगी

Rajni Bishnoi

0
732

जिला के बाजरा उत्पादक किसानों को सरकार ने थोड़ी राहत दी है। जिन किसानों का बाजरा एमएसपी पर नहीं बिक पाया था। वह आगामी 30 दिसंबर तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ ले पाएंगे। लेकिन किसान को फसल पंजीकरण, पटवारी की गिरदावरी रिपोर्ट व डीसी की ओर से गठित कमेटी से वेरिफिकेशन रिपोर्ट साथ लानी होगी। उसके बाद ही संबंधित मंडियों में बाजरा बेचने आए किसानों का गेट पास कटेगा।

5 दिनों तक बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा-
जिला की 5 मंडियों सिरसा, नाथूसरी चोपटा, रानियां, ऐलनाबाद व रोड़ी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 60 हजार 51 क्विंटल बाजरा की खरीद की गई थी। यह खरीद का सिलसिला 16 नवंबर को बंद हो गया था। जिसके बाद किसानों की शिकायतें थी कि वह बाजरा की एमएसपी का लाभ नहीं ले पाए हैं। जिसके बाद सरकार ने ऐसे किसानों को एक और मौका दिया है। संबंधित सभी मंडियों में आगामी 5 दिनों तक बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

सरकार के दिशा निर्देशानुसार आगामी 30 दिसंबर तक किसानों से एमएसपी पर बाजरा खरीदा जाएगा। जिले के काफी किसानों की शिकायत थी कि वह एमएसपी का लाभ नहीं ले पाए, जिसके मध्यनजर दौबारा खरीद शुरू की है।- विकास सेतिया, मार्केट कमेटी सचिव सिरसा।